सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में 1284 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार BSF की ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर 27 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
उम्मीदवारों का चयन रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा. बता दें कि BSF में होने वाली इस भर्ती में 1220 पोस्ट मेल और 64 पोस्ट फीमेल कैंडिडेट के लिए रिजर्व हैं. किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं और 12वीं पास युवा इस भर्ती में अप्लाई कर सकते हैं. BSF में निकली भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 21,700 से लेकर 69,100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी.
भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2022 के हिसाब से की जाएगी. हालांकि, एससी, एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी, जबकि ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा 3 साल की छूट मिलेगी.
आवेदन प्रक्रिया
अभ्यर्थी सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं. इसके बाद ऑनलाइन अप्लाई करने के लिंक पर क्लिक करें.
अब आप सबसे पहले लॉगिन करें और फिर आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें.
इसके बाद आप आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.