कांग्रेस अधिवेशन : राहुल बोले- ‘यात्रा’ से मिला बहुत प्यार, 52 साल से मेरा घर नहीं, कश्मीर पहुंच लगा अपना


रायपुर, छत्तीसगढ़ के रायपुर में चल रहे कांग्रेस के तीन दिवसीय महाअधिवेशन का रविवार को आखिरी दिन है। राहुल गांधी ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैं देश के सभी तबके से मिला। इसदौरान मैने भारत जोड़ो यात्रा से बहुत कुछ सीखा। उन्होंने कहा कि ‘यात्रा’ से मुझे बहुत प्यार मिला, 52 साल से मेरा घर नहीं, लेकिन जब कश्मीर पहुंचा तो अपने घर जैसा लगा।

राहुल गांधी ने कहा कि मैं सोचता था कि फिट हूं, 20-25 किमी चल लूंगा। लेकिन यात्रा शुरू होते ही घुटने का पुराना दर्द लौट आया और 10-15 दिनों में मेरा अहंकार खत्म हो गया। भारत माता ने मुझे संदेश दिया- तुम अगर कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलने निकले हो तो दिल से अहंकार मिटाओ, वर्ना मत चलो।

राहुल गांधी ने कहा हमने लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना जगाई। हमने किसी को झंडा पकड़ने के लिए नही कहा। लोग हमसे खुद ही जुड़ते चले गए। ये मोदी अडानी का रिश्ता क्या कहलाता है। बीजेपी और आरएसएस उसकी रक्षा कर रही है। शेयर कंपनी हजारों करोड़ों रुपए विदेश भेज रही है। पर सत्ता में रहने के बावजूद नरेंद्र मोदी कुछ नहीं कर पा रहे।

उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को आड़े हांथों लेते हुए कहा कि मोदी और अडानी का रिश्ता क्या है। देश का पूरा-पूरा धन एक व्यक्ति के हाथों में जा रहा है। हम बार-बार पूछेगें जब तक जवाब नहीं मिलेगा तब तक पूछेगें कि यह रिश्ता क्या है।

हम तपस्या करने वाली पार्टी के लोग हैं
राहुल ने कहा कि हमने ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ लड़ाई लड़ी, हम पीछे नहीं हटने वाले। हम तपस्या करने वाली पार्टी के लोग हैं अपने देश का खून पसीना पार्टी के लिए देंगे। देश के लिए खून पसीना बहा देंगे। इसदौरान अधिवेशन में चारो ओर जमकर नारेबाजी हुई।
लोगों को समझाना हमारा काम है – प्रियंका
प्रियंका वाड्रा ने कहा कि वे लोग जो देश की राजनीति को देखकर समझ रहे हैं कि कुछ गलत हो रहा है, उन्हें एक मंच देना हमारा काम है। उनकी आवाज को बुलंद करना हमारा काम है। वहीं, वे लोग जो यह नहीं समझ रहे हैं, उन्हें भी यह बताना और समझाना हमारा काम है। यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।

बता दें कि अधिवेशन का समापन रविवार दोपहर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे रायपुर के जोरा मेला ग्राउंड में आमसभा होगी।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *