टाटानगर इतवारी, मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस, साऊथ बिहार एवं पुरी एक्सप्रेस का प्रभाव पड़ेगा।
बिलासपुर, दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधपुर रेल मंडल में पावर ब्लाक लिया जाएना है। इसकी वजह से जोन से गुजरने वाली चार ट्रेनें प्रभावित रहेंगे। यात्रियों को इससे असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे ने इसे लेकर आम सूचना जारी कर दी है।
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत लोटापहाड़-चक्रधरपुर सेक्शन के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर गर्डर लंचिंग 24 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक किया जाएगा। आठ घंटे तक चलने वाले इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 24 फरवरी को 18109 / 18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद रहेगी । 23 फरवरी को मुंबई से चलने वाली 12261 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस मुंबई से दो घंटे 45 मिनट देर से रवाना हुई।
23 फरवरी को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी एक्सप्रेस दुर्ग से एक घंटे 30 मिनिट देर से रवाना होगी। 24 फरवरी को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस दुर्ग से एक घंटे देर से रवाना होगी। बता दें कि रेलवे द्वारा इन दिनों ब्लाक के माध्यम से अलग-अलग मंडलों में काम जारी है। इसके कारण यात्रियों को समस्या हो रही है। रेलवे द्वारा इस समस्या को कम करने पहले से जानकारी दी जा रही है। ताकि यात्रियों को अधिक परेशानी का सामना न करना पड़े।
गर्मी बढ़ने से यात्री परेशान
मौसम में परिवर्तन होने और गर्मी बढ़ने के साथ स्टेशन में यात्रियों की परेशानी बढ़ने लगी है। उमस व गर्मी के चलते पंखा और कूलर ढूंढने लगे हैं। ट्रेनों के भीतर बैठे यात्री पानी को लेकर अभी से सतर्क हो गए हैं, ताकि इस समस्या से निजात मिल सके। ट्रेनों में पानी की बोतलों की बिक्री बढ़ गई है।