शोरूम से एक्टिवा वाहन चोरी करता था आरोपित, बैंको से गलत तरीके से कराता था फाइनेंस


आरोपित द्वारा गलत तरीके से दोपहिया वाहन को फाइनेंस कराकर निजी बैंको को आर्थिक क्षति पहुंचाने के कोशिश की गई है।

रायपुर। राजधानी के गंज थाना पुलिस ने महासमुंद बसना स्थित धनलक्ष्मी शोरूम से 10 एक्टिवा वाहन चोरी करने वाले आरोपित डिग्री लाल चौहान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित द्वारा चोरी की एक्टिवा वाहन को छिपाकर दूसरे राज्य ओडिशा, झारखंड में बेचने की फिराक में रखा हुआ था। आरोपित से चोरी की 10 गाड़ियां जब्त की गई हैं। पूछताछ में आरोपित ने दोपहिया वाहन को गलत तरिके से निजी बैंकों से फाइनेंस कराकर निजी बैंको कों आर्थिक क्षति पहुंचाने की कोशिश की गई है। पुलिस इस संबंध में अग्रिम जांच की जा रही है।

दरअसल, वाहन चोरी की वारदात को रोकने और आरोपितों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है, जो लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की विशेष टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत गंजपारा शराब दुकान के पास एक व्यक्ति दोपहिया एक्टिवा वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति एवं वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम डिग्री लाल चौहान निवासी सारंगढ़ का होना बताया।

बता दें कि डिग्री लाल चौहान से वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा गोल-मोल जवाब देकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास कर रहा था। वहीं आरोपित द्वारा दोपहिया वाहन के संबंध में किसी प्रकार का कोई भी कागजात या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा डिग्री लाल से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा वाहन को चोरी करना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा चोरी की अन्य वाहनों के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा महासमुंद बसना स्थित धनलक्ष्मी शो रूम से कुल 10 एक्टिवा वाहन चोरी करना तथा अन्य राज्य ओडिशा, झारखंड में बिक्री करने के लिए अपने पास रखना बताया गया है। साथ ही आरोपित द्वारा गलत तरीके से दोपहिया वाहन को फाइनेंस कराकर निजी बैंको को आर्थिक क्षति पहुंचाने के कोशिश की गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *