रायपुर. भारतीय जनता पाटी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने आज कांग्रेस पर आदिवासियों का विरोधी होने का आरोप लगाया. साव ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि जब देश का राष्ट्रपति चुना जा रहा था तब कांग्रेस ने आदिवासी द्रौपदी मुर्मू का विरोध किया था. भाजपा ने फिर दोहराया कि भारतीयता छत्तीसगढ़िया से ज्यादा बड़ी है.
प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पाटी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनाने का कांग्रेस नेताओं ने विरोध किया था लेकिन भाजपा के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बताए कि उसने बाहरी राज्यों के तीन नेताओं को राज्यसभा सदस्य बनाया. क्या इससे छत्तीसगढ़ महतारी की कोख नही लजाई थी. क्या यहां पर योग्य नेताओं का अकाल है जो बाहर के नेताओं को राज्यसभा सांसद बनाकर भेजा.
लोकसभा सांसद अरूण साव ने आगे कहा कि जिन बाहरी नेताओं को राज्यसभा सांसद बनाया गया, उन्होंने राज्योत्सव की बधाई तक छत्तीसगढ़वासियों को नही दी. साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था बुरी तरह खराब हो चुकी है. अपराध के मामले में राज्य देश में दूसरे नंबर पर हैं. इलाज के अभाव में आदिवासी बच्चे मर रहे हैं क्या यह शर्म की बात नही है. छत्तीसगढ़ी भाषा को सालों तक कांग्रेस के कारण सम्मान से वंचित होना पड़ा. उन्होंने कहा कि जो बात बोली नही गई, उस पर मुख्यमंत्री बयानबाजी कर रहे हैं. वे अपनी असफलता को छुपाने के लिए बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.
श्री साव से सवाल किया गया कि कांग्रेस के मुताबिक क्या भाजपा इस पर माफी मांगेगी, इस पर जवाब देते हुए सांसद संतोष पाण्डे ने कहा कि भारतीयता के अंदर ही छत्तीसगढ़िया भी है. इसमें क्या गलत है. यही तो नितिन नबीन ने कहा है. सरकार ने हर जिलों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाई जाएगी, इस सवाल पर श्री साव ने कहा कि हम इसका स्वागत करते हैं लेकिन छत्तीसगढ़ महतारी का जो अपमान हो रहा है, अस्मिता खतरे में है, उसकी भी चिंता करे सरकार. इस अवसर पर भाजपा सांसद संतोष पाण्डे, भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, किसान नेता संदीप शर्मा तथा भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत उपस्थित थे.