Bigg Boss 16 Winner: एमसी स्टैन ने जीता बिग बॉस 16 का खिताब, शिव ठाकरे बनें फर्स्ट रनरअप


डेस्क, बिग बॉस 16 के विनर का ऐलान हो गया है। एमसी स्टैन बिग बाॅस 16 की ट्राॅफी जीत गए हैं। चार महीने के लंबे इंतजार के बाद आज इस सीजन के विनर का खुलासा हो गया है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। टाॅप फाइव नें प्रियंका चहर चौधरी, एमसी स्टैन, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे और शालीन भनोट जगह बनाने में सफल हुए थे। शो के फिनाले में कई टीवी कलाकार और बाॅलीवुड सितारे परफाॅर्म करते नजर आए। हर कोई अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जीताने का पूरा प्रयास कर रहा था। बिग बाॅस का इस बार का सीजन काफी पसंद किया गया है। पिछले 15वें सीजन के मुकाबले बिग बाॅस 16 को दर्शकों का ज्यादा प्यार मिला है।

एमसी स्टैन ने जीता बिग बॉस 16

बिग बाॅस 16 के सीजन को एमसी स्टैन ने अपने नाम कर लिया है। शो को लेकर हर बार की तरह कई विवाद भी हुए हैं। सभी कंटेस्टेंट शो के जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। लेकिन बिग बाॅस 16 की ट्राॅफी को जीतने में सफल हुए हैं। बता दें कि टाॅप 3 कंटेस्टेंट में शिव ठाकरे, प्रियंका चहर चौधरी और एमसी स्टैनी के बीच जंग छिड़ी थी, जिसमें प्रियंका एविक्ट हो गईं। सोशल मीडिया पर पहले से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि शिव ठाकरे ही विनर बनने वाले हैं, लेकिन शिव फर्स्ट रनर अप रहे हैं। टाॅप 5 कंटेस्टेंट में सबसे पहले शालीन भनोट शो से बाहर हुए, इसके बाद अर्चना भनोट और फिर टाॅप 3 में से प्रियंका चाहर चौधरी शो के एविक्ट हो गईं।

शानदार रैपर हैं एमसी स्टैन

23 साल के एमसी स्टैन का असली नाम अल्ताफ शेख है। उन्हें बचपन से ही रैपर बनने का काफी शौक था। इसी वजह से ही उन्होंने सिर्फ 12 साल की उम्र में कव्वाली गाना शुरू कर दिया था। उन्होंने लंबे समय तक कव्वाली और गाने गाए। धीरे-धीरे उनकी रैप के ओर रुची बढ़ने लगी। अब एमसी स्टैन न केवल एक शानदार रैपर हैं, बल्कि म्यूजिक कंपोजर और साॅन्ग राइटर भी हैं। एमसी स्टैन को असली फैम वाटा गाने से मिली थी। उनका ये गाना साल 2018 में रिलीज हुआ था। बिग बाॅस 16 का ये ग्रैंड फिनाले शाम 7 बजे से शुरू हुआ था, जो कि लगभग साढ़े पांच घंटे चला। फाइनली बिग बाॅस 16 के विजेता एमसी स्टैन बनें।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *