मध्यप्रदेश:- कॉन्फ्रेंस में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा की। कॉन्फ्रेंस में सीएम शिवराज ने अधिकरियों से केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं की जमीनी रिपोर्ट ली। कॉन्फ्रेंस में सीएम ने जहां अच्छे कामों के लिए कलेक्टर की तारीफ की वहीं कमजोर परफार्मेंस वाले अफसरों को फटकार भी लगाई।
काॅन्फ्रेंस में सीएम शिवराज बोले- आप 52 कलेक्टर, 10 कमिश्नर, वल्लभ भवन के सीनियर अफसर हैं। ये टीम मध्यप्रदेश है, जो प्रदेश की उन्नति के लिए हर क्षण संकल्पित है। अच्छा कार्य देखकर मन में आनंद और प्रसन्नता होती है। आप साधारण नहीं, मध्यप्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। प्रदेश में सड़क और सिंचाई के हजारों करोड़ रुपए के काम चल रहे हैं। बिना किसी परेशानी के समय पर लोगों को सुविधाओं का लाभ मिले।