Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह पर लगे आरोपों की जांच करेगी 7 सदस्यों की कमेटी, मैरी कॉम-योगेश्वर दत्त भी शामिल


Wrestlers Protest :बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि टीम के रुकने की व्यवस्था हम नहीं करते, रुकने की व्यवस्था आयोजक करते हैं।

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कई महिला पहलवान द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। अब यह मामला बढ़ता जा रहा है। पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को अब दूसरे खिलाड़ियों का साथ मिल रहा है। कई खिलाड़ियों ने नेशनल चैंपियनशिप का बायकॉट कर दिया है और जंतर मंतर के लिए रवाना हो गए हैं। इस बीच WFI के अध्यक्ष के तेवर गर्म हैं। उन्होंने साफ कहा है कि वे इस्तीफा नहीं देंगे। इससे पहले बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि टीम के रुकने की व्यवस्था हम नहीं करते, रुकने की व्यवस्था आयोजक करते हैं। हर देश की टीम को अलग-अलग जगह ठहराया जाता है। जिस खिलाड़ी ने आरोप लगाया है कि दरवाजा खुला था। वह उस टूर्नामेंट में नहीं थी।

सहदेव यादव ने कहा कि हम सबकी बात सुनेंगे और आरोपों को देखने के बाद निष्पक्ष जांच करेंगे। वहीं आर्चर डोला बनर्जी ने कहा कि काम शुरू करते हैं। फिर हम कह पाएंगे कि सही तस्वीर क्या है। हम सुनिश्चित करेंगे कि सच्चाई सबके सामने आएगी।

जांच के लिए समिति गठित

भारतीय ओलंपिक संघ ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी में मैरी कॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्ता, सहदेव यादव और दो अधिवक्ता हैं।

हम सभी मुद्दे रख रहे हैं: फोगाट

विनेश फोगाट ने कहा कि हमने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के सामने अपनी समस्याएं रखीं। उन्होंने हमें शाम 6 बजे एक बार फिर मिलने का समय दिया है। कुछ मुद्दे ऐसे थे, जिन पर हम असंतुष्ट थे। फोगाट ने आगे कहा, ‘हम सभी मुद्दे रख रहे हैं। ये सिर्फ कुश्ती की बात होती तो क्या पता 1 घंटे में समाधान हो जाता। ये बहुत सारी लड़कियों का मामला है। हम सार्वजनिक तौर पर एक-एक का खुलासा नहीं कर सकते। इस तरह उनके जीवन और घरवालों को खतरा होगा।’

IOA ने बुलाई आपात बैठक

पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, और रवि दहिया से मिले पत्र पर चर्चा और निर्णय लेने के लिए आज शाम 5.45 बजे IOA की कार्यकारी परिषद की बैठक होगी।

विजेंदर सिंह प्रदर्शन में शामिल

दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में मुक्केबाज विजेंदर सिंह भी शामिल हुए। समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि दो दिन पहले बजरंग पूनिया आदि ने ट्वीट किया। उसके बाद मैं यहां पहुंचा। मेरी मांग है कि इस मामले में न्याय हो और जो आरोप लगाए हैं। उस पर कार्रवाई हो और मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए। विजेंदर ने कहा, संघ में कोई राजनीति से जुड़ा व्यक्ति नहीं होना चाहिए। एक अध्यक्ष बनने के लिए ताकत और पैसा चाहिए होता है, लेकिन खिलाड़ियों के पास यह सब नहीं होता।

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *