रायपुर । यूथ हब मामले में भाजपा नेता राजेश मुणत की याचिका पर सुनवाई होने जा रही है। खबर आ रही है कि याचिका से जुड़े कुछ सवाल जब हाई कोर्ट ने मूणत से पूछे तो वो जवाब नहीं दे पाए। इस वजह से सुनवाई शुक्रवार तक टल गई है।
विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि हाई कोर्ट में याचिका की ग्राह्यता को लेकर सुनवाई होनी है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता राजेश मूणत से सवाल पूछे हैं। सही तथ्यात्मक जवाब नही आने के कारण मामले की सुनवाई शुक्रवार तक बढ़ गई है।
हाई कोर्ट पे 20 जनवरी की अलगी तारीख तय की है। कोर्ट ने पिटीशन की ग्राह्यता पर ठीक-ठीक एवं तथ्यात्मक जवाब तय तारीख में प्रस्तुत करने के निर्देश मूणत को दिए हैं। दरअसल मूणत यूथ हब निर्माण पर चौपाटी की वजह से इसका विरोध कर रहे हैं।