IND vs NZ: भारत ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 12 रनों से हराया। सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है
डेस्क, टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 12 रन से हरा दिया। कीवी की ओर से माइकल ब्रेसवेल ने 78 बॉल पर 140 रन की पारी खेली, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस जीत के साथ भारत सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बनाए। टीम की ओर से शुभमन गिल ने अपने करियर की शानदार पारी खेली। वे 50वें ओवर में 208 रन बनाकर आउट हुए। वे एकदिवसीय में डबल सेंचुरी जमाने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बने। उनसे पहले रोहित शर्मा, ईशान किशन, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ऐसा कर चुके हैं। शुभमन ने हार्दिक पंड्या 28 रन, सूर्यकुमार यादव 31 रन और रोहित शर्मा के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां की। गिल ने हार्दिक के साथ 5वें विकेट के लिए 74 रन, सूर्या के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन और कप्तान शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 49.2 ओवर पर 337 रन बना सकी। माइकल ब्रेसवेल ने वनडे करियर का दूसरा शतक ठोका। वहीं मिचेल सेंटनर 57 रन ने तीसरा अर्धशतक जड़ा। दोनों खिलाड़ियों के बीच 162 रन की साझेदारी हुई। एक समय में न्यूजीलैंड ने 131 पर 6 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे लग रहा था भारत बड़े अंतर से जीतेगा।
आखिरी ओवर तक रहा रोमांच
ब्रेसवेल-सेंटनर ने 7वें विकेट के साझेदारी कर मैच को रोमांचक मोड़ पर ला खड़ा किया। फिर 46वें ओवर में सिराज ने 2 विकेट झटकर मैच का रुख पलट दिया। आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को 20 रन की जरूरत थी। भारत को एक विकेट चाहिए था। 49वें ओवर की दूसरी बॉल पर शार्दुल ठाकुर ने ब्रेसवेल को LBW आउट कर टीम को जीत दिला दी।