दुर्ग: जिला चिकित्सालय में गुरुवार का दिन बड़ा ही चौंकाने वाला रहा। दरअसल अस्पताल में दो ऐसे मरीज पहुंचे जिन्हें देखकर सभी हैरान रह गए। एक मरीज के पैर में 7 उंगलियां थीं। उसका पैर इतना चौड़ा था कि वह जूते तक नहीं पहन पाता था। वहीं ब्रेस्ट में गांठ की शिकायत को लेकर एक ऐसी युवती पहुंची, जिसके बायें नहीं दाहिनी तरफ दिल धड़क रहा था। इन दोनों मरीजों का डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन किया।
जिला अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक वहां आदित्य नगर दुर्ग से 7 साल का लड़का आदित्य प्रसाद पहुंचा था। उनके दाहिने पैर में सात उंगलियां थीं। ऐसे बहुत ही कम केस देखने को मिलते हैं। जिला अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक पॉलिडेक्टाइल के केस में 6 उंगलियां पाई जाती हैं, लेकिन इस केस में 7 उंगलियां थीं। जिससे उसे उस बच्चे को चलने में समस्या होती थी। वह जूते या चप्पल नहीं पहन पाता था। उसके पैर में हमेशा दर्द की शिकायत बनी रहती थी। इसलिए उसका ऑपरेशन करना बहुत जरूरी था। जिला अस्पताल के सर्जन डॉक्टर अखिलेश यादव, एनेस्थेटिक्स डॉक्टर बंसत चौरसिया व उनकी टीम ने मिलकर इस ऑपरेशन को सफलता पूर्वक किया। ऑपरेशन के बाद उस बच्चे की दो उंगलिया निकाल दी गईं।
गुरुवार को ही उमरपोटी की रहने वाली 21 वर्ष दिव्या कुमारी जिला अस्पताल ब्रेस्ट में गांठ की जांच कराने पहुंची थी दिव्या के दोनो स्तन में गांठ होने की शिकायत थी। डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन करने की सलाह दी। ऑपरेशन से पहले जब उसकी जांच की गई तो पता चला कि दिव्या का दिल बायीं ओर न होकर दायीं ओर है। कार्डियोलॉजिस्ट की राय लेने के बाद सावधानी रखते हुए सर्जन डॉ. सरिता मिंज ने उसका ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद सर्जन डॉ. सरिता मिंज और डॉ. बंसत चौरसिया की ने उसका सफल ऑपरेशन किया।