कोरबा, नशे के खिलाफ एसपी संतोष सिंह का निजात अभियान अब शहर के साथ ही गांव में भी अपना व्यापक असर दिखाने लगा हैं। पुलिस के इस जमीनी अभियान का ही असर हैं कि नशे की लत में डूबे ग्रामीण ना केवल नशा छोड़ रहे हैं, बल्कि पूरे गांव को ही नशामुक्त बनाने का संकल्प ले रहे हैं। नशा को “ना” और जिंदगी को “हां” कहने वाले ऐसे ग्रामीणों से खुद एसपी संतोष सिंह ने मुलाकात कर उन्हे ना केवल प्रोत्साहित किया, बल्कि कभी भी जरूरत पड़ने पर उनके साथ पुलिस का पूरा साथ रहने का भरोसा भी दिलाया।
गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डीजीपी अशोक जुनेजा सहित आई.जी. बी.एन.मीणा ने नशे के कारोबार के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दे रखे है हैं। ऐसे में कोरबा एस.पी.संतोष सिंह का नशे के खिलाफ चलाया जा रहा निजात अभियान आज पूरे प्रदेश में एक मिशान बनता जा रहा हैं। कोरबा जिला में जुलाई माह में पदस्थापना के बाद से ही एसपी संतोष सिंह ने पुलिस अधिकारियों को जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई के साथ ही जन जागरूकता के जरिये लोगों को जागरूक करने का प्रयास शुरू किया गया था। निजात अभियान के तहत पुलिस की कार्रवाई और जन जागरूकता का ही असर हैं कि आज शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के युवा और बुजुर्ग जो एक वक्त तक नशे की लत में डूब चुके थे, वो अब नशे को “ना” कहकर जिंदगी को “हां” कहते हुए नशा छोड़ रहे हैं।