पाकिस्तान में महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है लोगों खाने- खाने के लिए तरस रहे हैं बाढ़ की तबाही के बाद उसका ऐसा खतरनाक असर देखने को मिल रहा है कि लोगों को दो वक्त की रोटी भी बड़ी मुश्किल से नशीब हो रही है। रोजमर्रा की चीजें इतनी ज्यादा महंगी हो गई कि अब वे गरीबों की पहुंच से बाहर हैं.
आलम ऐसा है कि हर तरह की सब्जी में डलने वाली प्याज की कीमत 500 फीसदी तक बढ़ गई है. वहीं, जिस तरह से चिकन के दाम बढ़े हैं, नॉनवेज खाना भी अब पाकिस्तान में सबके बस की बात नहीं रह गई है.
पाकिस्तान में 6 जनवरी, साल 2022 को जिस प्याज की कीमत 36.7 रुपये प्रति किलोग्राम थी, अब यानी 5 जनवरी 2023 को उसकी कीमत 220.4 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है. इतना ही नहीं, पाकिस्तान में डीजल का दाम 61 फीसदी तो पेट्रोल की कीमत 48 फीसदी तक बढ़ गई है. वहीं हर घर में इस्तेमाल होने वाले आटे-चावल की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. पिछले एक साल में सिर्फ गेहूं के दाम ही 50 फीसदी तक बढ़ गए हैं