रायपुर, रायपुर एम्स के डायरेक्टर डॉ. एम नितिन नागरकर ने इस्तीफा दे दिया है। रायपुर एम्स में करीब 10 साल तर अपनी सेवा देने वाले डॉ नागरकर ने रायपुर एम्स की शुरुआत की थी। उन्होंने यहां संसाधन को तैयार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।
सेवानिवृति के बाद वो फिलहाल एक्सटेंशन के तौर पर रायपुर एम्स में काम कर रहे थे। हालांकि अब उन्होंने एक्सटेंशन आगे नहीं लेने का फैसला लिया है और अपना इस्तीफा स्वास्थ्य मंत्रालय को भेज दिया है। हालांकि वो 31 मार्च तक ही वे सेवा में रहेंगे।
डाक्टर नितिन नागरकर साल 2012 से लगातार डायरेक्टर पद पर थे। इसके साथ ही अब नए डायरेक्टर की चुनने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि पद छोड़ने से पहले ही एम्स की तरफ से नये डायरेक्टर की नियुक्ति हो जायेगी।