रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नईदिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. इस बीच लंबी मुलाक़ात होने तथा लगभग एक घंटे तक चर्चा होने की खबर है.
श्री बघेल ने अपने टिवट में लिखा कि ‘आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर उनके मातृशोक का हिस्सा बना। इस दौरान छत्तीसगढ़ की जनता के हित से जुड़े अनेक विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।
अटकले हैं कि दोनों नेताओं के बीच छत्तीसगढ़ के कई विषयों पर चर्चा हुई होगी. राज्य में आठ नौ महीने बाद चुनाव होने हैं, इस दृष्टि से छत्तीसगढ़ को लेकर चर्चाएं होती रहेंगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 7 जनवरी को कोरबा आने की संभावना है. जो भी है, बघेल—मोदी की मुलाकात ने भाजपा कांग्रेस में कई चर्चाओं को पैदा कर दिया है.