KL Rahul Century: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में केएल राहुल का बल्ला गुजरात के खिलाफ जमकर बोला। ओपनिंग करते हुए राहुल ने सिर्फ 60 गेंदों में शतक ठोका और कुल 112 रन बनाकर दिल्ली को मज़बूत शुरुआत दिलाई। उनकी इस तूफानी पारी में 14 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। राहुल की इस पारी की बदौलत दिल्ली ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात के सामने 200 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा।
पुराने तेवर में लौटे राहुल
दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ते ही केएल राहुल के तेवर में जबरदस्त बदलाव देखने को मिला है। पहले वह संयमित तरीके से रन बनाते थे। अब वह आक्रामक रुख अपनाकर गेंदबाजों पर हमला बोल रहे हैं। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ राहुल ने अपनी पुरानी फॉर्म और रफ्तार का शानदार संयोजन दिखाया। उन्होंने महज 60 गेंदों पर शानदार शतक जड़ा। खास बात यह है कि यह तीन साल बाद आईपीएल में उनका पहला शतक है, जिसने न सिर्फ मैच का रुख बदला बल्कि आलोचकों को भी करारा जवाब दिया।
दिल्ली में खेली यादगार पारी
रविवार 18 मई की शाम अरुण जेटली स्टेडियम में केएल राहुल की क्लास और धैर्य का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिला। भले ही उनकी बैटिंग पोजिशन में फिर से बदलाव किया गया, लेकिन इसका उनके प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा। राहुल ने न सिर्फ पारी की शुरुआत की, बल्कि आखिरी गेंद तक क्रीज पर डटे रहे।
इस दौरान उन्होंने बेहद सधी हुई लेकिन धारदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा। वहीं उनकी टीम के अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके। राहुल की ये इनिंग दिल्ली कैपिटल्स के लिए संजीवनी साबित हुई।