MI vs LSG Match Highlights: मुंबई ने मारा जीत का पंजा, लखनऊ से हिसाब बराबर; बुमराह ने की कातिलाना गेंदबाजी


MI vs LSG Match Highlights IPL 2025: मुंबई इंडियंस (एमआई) ने जीत का पंजा मारा है। एमआई ने रविवार को आईपीएल 2025 के 45वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 54 रनों से शिकस्त दी। लखनऊ टीम 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 161 रनों पर सिमट गई। एलएसजी के लिए आयुष बडोनी ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 22 गेंदों में दो चौकेों और दो सिक्स की बदौलत 35 रन जुटाए। धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह ने कातिलाना गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 22 रन देकर चार विकेट चटकाए।

इससे पहले, मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 215 रन जुटाए। मुंबई के लिए रयान रिकेल्टन (32 गेंदों में 58) और सूर्यकुमार यादव (28 गेंदों में 54) ने अर्धशतक ठोका। लखनऊ की ओर से मयंक यादव और आवेश खान ने दो-दो विकेट चटकाए। प्रियंस यादव, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई ने एक-एक शिकार किया। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई टीम ने सधी हुई शुरुआत की। रोहित शर्मा (12) ने रिकेल्टन के साथ पहले विकेट के लिए 33 रनों की पार्टनरशिप की। मयंक ने तीसरे ओवर में रोहित को पवेलियन भेजा। रिकेल्टन अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़ने के बाद नौवें ओवर में आउट हुए। उन्होंने विल जैक्स (29) के संग दूसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े। तिलक वर्मा (6) और कप्तान हार्दिक पांड्या (5) का बल्ला नहीं चला। हालांकि, सूर्या ने मजबूती से एक छोक संभाला। वह 18वें ओवर में आउट हुए। उन्होंने चार चौके और इतने ही छक्के लगाए। डेब्यूटेंट कोर्बिन बॉश ने 10 गेंदों में 20 रन बनाए। नमन धीर 11 गेंदों में 25 और दीपक चाहर 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *