आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 12 रनों से हरा दिया है. RCB की इस जीत में भुवनेश्वर कुमार का भी योगदान दिया. आखिरी के ओवरों में जब ऐसा लगा कि हार्दिक पांड्या तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस को जीत दिला देंगे, तब भुवी ने 56 रन के निजी स्कोर पर तिलक वर्मा को चलता किया 18वें ओवर में सिर्फ 12 रन RCB की ओर मैच को फिर से पलट दिया. इस मैच में एक विकेट लेते ही भुवनेश्वर कुमार ने इतिहास रच दिया.
भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में रचा इतिहास
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 1 विकेट लेते ही भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल के इतिहास में बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. दरअसल भुवी अब आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया है. ड्वेन ब्रावो ने 183 विकेट लिए हैं. जबकि अब भुवनेश्वर कुमार के नाम 184 विकेट हो गया है, लेकिन भुवी ने 178 मैचों में ये कारनामा किया है.
युजवेंद्र चहल के नाम है IPL में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम है. चहल अब तक 163 मैचों में 206 विकेट हासिल कर चुके हैं. वो IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं. अब भुवनेश्वर कुमार तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. जबकि ड्वेन ब्रावो चौथे नंबर पर चले गए हैं. वहीं 183 विकेट के साथ आर अश्विन पांचवे नंबर पर हैं.