पीएम नरेंद्र मोदी को पसंद आया रायपुर की ‘हाउस ऑफ पुचका’ की मालकिन ईशा पटेल का ये प्लान: बताया सक्सेस मंत्र


रायपुर, इन दिनों छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की युवा उद्यमी और हाउस ऑफ पुचका की संस्थापक ईशा पटेल चर्चा में हैं। दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लाभ लेने वाले लाभार्थियों से बातचीत की। इस दौरान ईशा ने प्रधानमंत्री मोदी से अपने सक्सेस का राज बताया।

23 साल की ईशा ने अपने घर में खाना पकाने से लेकर एक कैफे स्थापित करने की यात्रा के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने अपने सक्सेस की स्टोरी पीएम मोदी से शेयर करते हुए कहा कि ‘सपने वो नहीं जो हम सोते वक्त देखते हैं, सपने वो होते हैं जो हमें सोने नहीं देते हैं। मुसीबतें होंगी और मुश्किले भी आयेंगी, जो संघर्ष करेगा वही सफलता पायेगा।

उन्होंने कहा कि घर में अच्छा खाना बनाने की वजह से घर के परिजन और साथियों ने फूड बिजनेस में हाथ आजमाने का सुझाव दिया। रिसर्च करने पर पता चला कि इसमें अच्छा प्रॉफिट है। इसके बाद उन्होंने इस बिजनेस को शुरू किया। इस पर पीएम मोदी ने सवाल किया कि आप में रिस्क टेकिंग कैपेसिटी है, आपके दोस्त इस बारे में क्या कहते हैं?

“आसमान की कोई सीमा नहीं होती है”

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने राजधानी रायपुर की एक युवा उद्यमी और “हाउस ऑफ पुचका” की संस्थापक से बातचीत की, जिन्होंने घर पर खाना पकाने से लेकर एक सफल कैफे व्यवसाय स्थापित करने तक की अपनी प्रेरक यात्रा साझा की।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *