रायपुर, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार सुबह छापेमारी की। उनके भिलाई-3, पदुम नगर स्थित आवास पर चार गाड़ियों में आई टीम ने दस्तावेजों की जांच शुरू की। यह कार्रवाई कोयला घोटाले (कोल स्कैम) और महादेव सट्टा ऐप से जुड़े मामलों की जांच के तहत की जा रही है।
क्या है कोयला घोटाला?
छत्तीसगढ़ में ED की जांच में 570 करोड़ रुपये के कोल लेवी घोटाले का खुलासा हुआ था। इस मामले में कई आईएएस अधिकारियों, कांग्रेस नेताओं और व्यापारियों पर आरोप लगे हैं।IAS अधिकारी रानू साहू, समीर विश्नोई, सौम्या चौरसिया, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी और जेडी माइनिंग के एसएस नाग को इस घोटाले में गिरफ्तार किया गया था।ED ने पिछले साल 570 करोड़ रुपये के अवैध कोल परिवहन का केस दर्ज किया था।कोयला एजेंसियों से प्रति टन 25 रुपये की अवैध वसूली का आरोप है, जिसे सिंडिकेट के जरिए अंजाम दिया गया।
महादेव सट्टा ऐप से जुड़ा मामला
महादेव सट्टा ऐप घोटाले में भी ED ने कई लोगों पर शिकंजा कसा है। इस मामले में हवाला नेटवर्क, अवैध फंडिंग और ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े बड़े खुलासे हुए हैं।
ED की यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है या घोटाले की परतें खोलने के लिए की जा रही है, यह आने वाले समय में साफ होगा। फिलहाल, भिलाई में बघेल के घर पर जांच जारी है और ED ने अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।