नई दिल्ली । दिल्ली सेवा बिल पर लोकसभा में बुधवार को चर्चा हो रही है। दिल्ली में सेवाओं पर केंद्र सरकार को अधिक अधिकार देने वाला यह विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पेश किया गया था। सबकुछ ठीक रहा तो दिनभर की चर्चा के बाद शाम को इस पारित भी कर दिया जाएगा। संख्या बल के हिसाब से लोकसभा में सरकार को इसे पारित कराने में कोई परेशानी नहीं होगी। भाजपा ने अपने लोकसभा सदस्यों को बुधवार को दिनभर सदन में मौजूद रहने के लिए तीन पंक्तियों का व्हिप जारी किया है।
राष्ट्रपति से मिला विपक्षी दलों का शिष्टमंडल
मणिपुर हिंसा मामले में संसद में हंगामा जारी है। इस बीच, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में विपक्षी नेताओं के दल ने राष्ट्रपति से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। मुलाकात के बाद बाहर आने पर खरगे ने बताया, “सभी ने राष्ट्रपति के सामने मणिपुर के हालात रखे हैं और पीएम के जवाब की मांग की है। राष्ट्रपति ने आश्वासन दिया है। ”
BTS किसके साथ, I.N.D.I.A. गठबंधन या एनडीए?
तेलंगाना के मुख्यमंत्री और बीआरएस अध्यक्ष केसी राव से पूछा गया कि उनकी पार्टी I.N.D.I.A. गठबंधन के साथ है या एनडीए के साथ? उन्होंने जवाब दिया, “हम न तो किसी के साथ हैं और न ही किसी के साथ रहना चाहते हैं। हम अकेले नहीं हैं और हमारे दोस्त भी हैं। नया भारत क्या है? वे 50 साल तक सत्ता में थे, कोई बदलाव नहीं हुआ क्या।”