रायपुर । भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के चार राफेल लड़ाकू जेट, दो सी-17 ग्लोबमास्टर्स और 72 आईएएफ कर्मियों की एक टुकड़ी 14 जुलाई को फ्लाई-पास्ट में भाग लेने के लिए शुक्रवार को पेरिस के लिए रवाना हुई। रास्ते में राफेल को IAF के IL-78 टैंकरों द्वारा ईंधन दिया गया, जिससे राफेल भारत से फ्रांस तक सीधी उड़ान पूरी करने में सक्षम हो गए। दरअसल फ़्रांस के राष्ट्रीय दिवस, फ़ेटे नेशनले फ़्रांसेइस के रूप में मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना भी शामिल हो रही है। इसे बैस्टिल दिवस के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि यह दिन 1789 में फ्रांसीसी क्रांति के दौरान बैस्टिल पर हुए हमले की सालगिरह है।
भारतीय वायु सेना की टीम फ्रांस के एवरेक्स-फॉविले एयर बेस पर उतरी जहां एफएएसएफ द्वारा उनका स्वागत किया गया।