एनसीपी पर कब्जे की लड़ाई में अजित पवार आगे, बोले – ‘2024 में मोदी का विकल्प नहीं’


महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) में जारी सियासी घमासान के बीच बुधवार, 5 जुलाई का दिन अहम होने जा रहा है। आज शरद पवार (Sharad Pawar) और अजित पवार (Ajit Pawar), दोनों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की बड़ी बैठक बुलाई है और सभी नेताओं को मौजूद रहने को कहा गया है। अजित पवार गुट की बैठक खत्म हो गई है। शरद पवार गुट की बैठक के लिए भी नेता पहुंचने लगे हैं। सभी की नजर इस पर है कि किसकी बैठक में ज्यादा विधायक पहुंचते हैं। यहां पढ़िए महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी ताजा अपडेट

LIVE Maharashtra Politics Latest News in Hindi

  • अजित पवार गुट की बैठक (स्थल: मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट): अब तक 35 विधायकों की मौजूदगी
  • शरद पवार गुट की बैठक (स्थल: डी वाय पाटिल सभाग्रह): अब तक 14 विधायक पहुंचे
  • (पार्टी पर अधिकार के लिए 36 विधायकों का समर्थन जरूरी)

एनसीपी के दोनों धड़ों की बैठकें मुंबई में जिन स्थानों पर हो रही है, वो महज 17 किमी दूर हैं।)

  • समर्थक विधायकों को संबोधित करते हुए अजित पवार ने कहा कि एनसीपी के सभी विधायक उनके सम्पर्क में है। कुछ विधायक अलग-अलग कारणों से यहां नहीं आ सके हैं। उन्होंने कहा कि 2024 में नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है। मोदी करिश्माई नेता हैं। हमें उनका साथ देना चाहिए।
  • अजित पवार ने कहा, 2004 के विधानसभा चुनाव में एनसीपी के पास कांग्रेस से ज्यादा विधायक थे। अगर हमने उस समय कांग्रेस को मुख्यमंत्री पद नहीं दिया होता, तो आज तक महाराष्ट्र में केवल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का ही मुख्यमंत्री होता।
  • अजित पवार ने आगे कहा, 2017 में भी हमारी वर्षा बंगले पर मीटिंग हुई थी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं छगन भुजबल, जयंत पटेल के आदेश पर मैं और कई अन्य लोग वहां गये थे। वहां बीजेपी के कई नेता भी थे। हमारे बीच कैबिनेट पोर्टफोलियो आवंटन और मंत्री पदों पर चर्चा हुई, लेकिन बाद में हमारी पार्टी ने कदम पीछे खींच लिए।

अजित पवार गुट की बैठक में छगन भुजबल ने दावा किया है कि उनके साथ 40 विधायक हैं। कुछ विधायक बैठक स्थल पर पहुंच चुके हैं, जबकि कुछ रास्ते में हैं। कुछ विधायक विदेश में हैं और उन्होंने अपना समर्थन पत्र अजित पवार को सौंप दिया है। वहीं शरद पवार गुट का कहना है कि जब यह मराठा नेता बैठक स्थल पर पहुंचेगा और मंच पर बैठेगा तो सभी विधायक अपने आप आ जाएंगे।

थोड़ी देर में अजित पवार गुट की बैठक होगी। वहीं शरद पवार गुट की बैठक भी शाम को होगी। इससे पहले शरद पवार गुट की ओर से नेताओं और समर्थकों से शपथ-पत्र भरवाए जा रहे हैं। इस बीच, अजित पवार के करीबी एक नेता ने 40 से अधिक विधायकों के समर्थन का बड़ा दावा किया है।

इस बीच, अजित पवार गुट ने एनसीपी पर दावा ठोकते हुए चुनाव आयोग में अर्जी दाखिल की है। पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न पर दावा किया गया है।

शरद पवार गुट ने जारी किया व्हिप, अजीत पवार ने नोटिस

बैठक के लिए शरद पवार गुट की ओर से मुख्य सचेतक जितेंद्र आव्हाड ने सभी विधायकों को एक लाइन का व्हिप जारी किया है और उनसे बैठक में उपस्थित रहने के लिए कहा है। वहीं अजीत गुट ने भी सभी वर्तमान व पूर्व विधायकों, सांसदों, पदाधिकारियों, कार्यसमिति सदस्यों और अन्य को बैठक में उपस्थित रहने के लिए नोटिस जारी किया है।

शरद पवार की बैठक नरीमन प्वाइंट स्थित यशवंतराव चह्वाण प्रतिष्ठान में है। अजीत पवार ने बांद्रा के भुजबल नॉलेज सिटी में बैठक बुलाई है। पवार गुट की बैठक शुरू होने से पहले ही विधानसभा में अजीत पवार की स्थिति स्पष्ट हो चुकी होगी।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *