Paytm और SBI Cards ने लॉन्च किया Paytm SBI Card, क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट की सुविधा


Paytm-SBI Cards: वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम (Paytm) ने एसबीआई कार्ड्स ( SBI Cards) और एनपीसीआई ( NPCI) के मिलकर रुपे क्रेडिट कार्ड ( Rupay Credit Cards) लॉन्च करने करने का फैसला किया है। इसका मकसद वित्तीय सेवाओं खासकर क्रेडिट तक लोगों की पहुंच बढ़ाना और नये यूजर्स को फॉर्मल इकोनॉमी में शामिल करना है। यूजर्स पेटीएम एसबीआई कार्ड्स को रुपे नेटवर्क पर इस्तेमाल कर सकेंगे जहां क्रेडिट कार्ड्स के जरिए यूपीआई पेमेंट ( UPI Payment) की सुविधा शुरू हो जाएगी। इस नए क्रेडिट कार्ड में यूजर्स को वेलकम बेनेफिट्स से लेकर कैशबैक प्वाइंट्स और कई अन्य बेनेफिट्स दिए जायेंगे। बता दें कि पेटीएम और एसबीआई कार्ड्स ने 2020 में पार्टनरशिप शुरू की थी।

क्या है ऑफर?

One97 Communications Limited (OCL) ने एसबीआई कार्ड पेमेंट के साथ मिलकर Rupay Network पर पेटीएम एसबीआई कार्ड लॉन्च करने जा रही है। आपको बता दें कि OCL पेटीएम ब्रांड नाम से वित्तीय सेवाएं देती है। इस कार्ड में कंपनी, पेटीएम फर्स्ट मेंबरशिप के साथ कंप्लीमेंटरी 75,000 रुपये का प्रिविलेज ऑफर कर रही है। इसमें कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म की मेंबरशिप और फ्लाइट टिकट में डिस्काउंट भी शामिल है। इसके लिए उन्हें पेटीएम ऐप का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा कार्डहोल्डर्स को मूवी और ट्रेवल टिकट बुक करने पर 3 फीसदी का कैशबैक और पेटीएम ऐप पर अन्य खरीदारी पर 2 फीसदी कैशबैक मिलेगा।

क्रेडिट पेमेंट को बढ़ावा

इस मौके पर पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि, भारत अगली भुगतान क्रांति के मुहाने पर खड़ा है जहां क्रेडिट पेमेंट का सबसे बड़ा विकल्प बन जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे यूजर्स पहले से ही क्यूआर कोड-आधारित भुगतान को लेकर बेहद जागरुक हैं। रुपे क्रेडिट कार्ड के यूपीआई क्यूआर कोड से मोबाइल फोन के जरिए ट्रांजैक्शन को और बढ़ावा मिलेगा। आपको बता दें कि अभी क्रेडिट कार्ड के जरिए क्यूआर कोड स्कैन करने और पेमेंट की सुविधा कुछ ही कार्ड पर है। एसबीआई कार्ड के एमडी ने कहा कि रूपे की इंडिया में व्यापक पहुंच और स्वीकार्यता को देखते हुए ग्राहक इस कार्ड का फायदा उठा सकते हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *