Auto News: Royal Enfield ने 650cc सेगमेंट में अपनी नई बाइक Super Meteor 650 को लॉन्च कर दिया है।
आयशर मोटर्स लिमिटेड की बाइक कंपनी Royal Enfield ने इंडियन ऑटो मार्केट में अपनी नई मोटरसाइकिल रॉयल इनफील्ड सुपर मेटॉर 650 (Royal Enfield Super Meteor 650) लॉन्च कर दिया है। इसका इटली के मिलान शहर में EICMA 2022 में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था। भारत में बाइक लवर्स को इसका काफी समय से इंतजार था। इस क्रूजर मोटरसाइकिल को दो ट्रिम्स – सुपर मेटॉर 650 और सुपर मेटॉर 650 टूरर में पेश किया गया है। सोमवार से ही इसकी बुकिंग भी शुरु हो गई है और अगले महीने यानी फरवरी से इस बाइक की डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी। इसकी शुरुआती कीमत 3.49 लाख (एक्स-शोरुम, दिल्ली) से 3 लाख 63 हजार तक है। वहीं सुपर मेटॉर 650 टूरर की कीमत 3 लाख 78 हजार रुपये रखी गई है।
जानिए इसकी खासियत
नई सुपर मेटॉर 650 मिडिलवेट सेगमेंट में कंपनी की सबसे शानदार बाइक है। ये लुक और परफॉर्मेन्स के मामले में एक रेट्रो क्रूजर है। बाइक का डिजाइन और 650 सीसी का ट्विन इंजन, इसे सबसे बेहतरीन क्रूजर बाइकों में से एक बनाता है। कंपनी के मुताबिक इसका रिफाइनमेंट लेवल बढ़ाया है, और आप पूरी यात्रा के दौरान इसके स्मूथ थ्रॉटल रिस्पॉन्स को महसूस कर सकते हैं। इस क्रूजर मोटरसाइकिल को दो ट्रिम्स सुपर मेटॉर 650 और सुपर मेटॉर 650 टूरर में पेश किया गया है। एलईडी लाइटिंग की सुविधा देने वाली यह पहली रॉयल एनफील्ड बाइक है। ये पांच आकर्षक रंगों एस्ट्रल ब्लैक, एस्ट्रल ब्लू, एस्ट्रल ग्रीन, इंटरस्टेलर ग्रे और इंटरस्टेलर ग्रीन में उपलब्ध होगी।
एक्सटीरियर और डिजाइन
Super Meteor 650, 241 किलो वजन के साथ अब तक की सबसे भारी रॉयल एनफील्ड बाइक है। इसमें 19-इंच के फ्रंट और 16-इंच के रियर अलॉय व्हील लगे हैं जो ट्यूबलेस टायर से लैस हैं। इस बाइक में एक गोल एलईडी हेडलैम्प, टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक, पूरी तरह से फुट-फॉरवर्ड कंट्रोल, चौड़े हैंडलबार और एलईडी टेल-लैंप क्लस्टर दिया गया है। वहीं सुपर मेटॉर 650 टूरर में टूरिंग विंडस्क्रीन, डीलक्स टूरिंग सीट और पिलियन बैकरेस्ट जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। इस बाइक को सेलेस्टियल रेड और सेलेस्टियल ब्लू रंगों के साथ लॉन्च किया गया है।