कोरोना फिर कर रहा वापसी, 24 घंटे में 66 हजार नए मरीज, कहा-कहां हैं रेड जोन?


भारत समेत देशभर में कोरोना संक्रमण फिर से पैर पसारने लगा है. भारत के कई राज्यों में एक बार फिर से कोविड के मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात समेत देश के दूसरे हिस्सों में कोरोना के केस अब मेडिकल एक्सपर्ट की टेंशन बढ़ा रहे हैं. अगर वर्ल्ड लेवल पर कोरोना की बात करें तो पिछले 24 घंटे में दुनियाभर में कोरोना के 66 हजार मरीज मिले हैं.

राजधानी दिल्ली में 4 फीसदी हुई पॉजिटिविटी रेट

राजधानी दिल्ली में रविवार को कोविड के 72 नए केस मिले हैं. इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 3.95 फीसदी हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक ओर जहां दिल्ली में H3N2 वायरस के साथ ही कोरोना के केसों में भी बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में शनिवार को कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 3.52 फीसदी जबकि शुक्रवार को 3.13 फीसदी थी.

महाराष्ट्र में कोरोना के केस बढ़ा रहे स्वास्थ्य विभाग की टेंशन

महाराष्ट्र में कोरोना के केस टेंशन बढ़ा रहे हैं. सूबे में रविवार को कोरोना के 236 नए मरीज सामने आए हैं. इन 236 मामलों में से 52 राजधानी मुंबई में आए हैं. इसके अलावा ठाणे में 33, मुंबई सर्कल में 109, पुणे में 69, नासिक में 21और कोल्हापुर और अकोला में 13-13 केस आए हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि रविवार को राज्य में कोरोनोवायरस के 236 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद राज्य में अब तक आ चुके संक्रमण के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 81,39,737 हो गया. इस दौरान किसी भी मरीज की मौत का मामला सामने नहीं आया.

देशभर में कोरोना के आंकड़ों में उछाल

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड के 918 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही सोमवार को एक्टिव केसों का आंकड़ा 6350 हो गया है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 2.08% हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 92.03 करोड़ लोगों की कोविड की जांच की गई है. जबकि पिछले 24 घंटों में 44,225 टेस्ट किए गए. पिछले 24 घंटे में 479 लोग ठीक हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में 129 दिनों के बाद एक दिन में 1,000 से ज्यादा मरीज मिले थे. देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 5,915 हो गए हैं. जबकि तीन लोगों की मौत के साथ कोरोना के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,802 हो गई है. मरने वालों में एक-एक राजस्थान और महाराष्ट्र और एक मामला केरल से है.

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *