इतिहास में दूसरी बार 1 रन से हुआ फैसला, जानिए छोटे अंतर से हार-जीत की लिस्ट में कहां है टीम इंडिया


1 run Win in Test Cricket: टीम इंडिया का नाम भी दर्ज है जब 1999 में पाकिस्तान ने चेन्नई टेस्ट 12 रन से जीता था।

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन में रोमांचक टेस्ट मैच खेला गया। न्यूजीलैंड ने टेस्ट के पांचवें दिन 1 रन से जीत दर्ज की। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह दूसरी बार है जब हार-जीत का फैसला 1 रन से रहा हो। पढ़िए टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम अंतर से हार-जीत वाले मुकाबलों के बारे में

New Zealand beat England (2023): वेलिंगटन टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 435 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम सिर्फ 209 रन पर सिमट गई। फॉलोऑन खेलते हुए न्यूजीलैंड ने दूसरी बार में शानदार बल्लेबाजी की और 483 रन ठोंक दिए। इस तरह इंग्लैंड को जीत के लिए 258 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम 256 रन पर आउट हो गई।

West Indies beat Australia (1993): यह मुकाबला एडिलेड में खेला गया था। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 252 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम ने 213 रन बनाए। इंडीज की दूसरी पारी 146 पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में 186 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन कंगारू 184 रन ही बना सके। कर्टले एम्ब्रोज ने मैच में 10 विकेट लिए थे।

टेस्ट मैच में भारत की सबसे कम रन से हार-जीत

सबसे कम अंतर से हार-जीत की टेस्ट मैचों की लिस्ट में टीम इंडिया का नाम भी दर्ज है जब 1999 में पाकिस्तान ने चेन्नई टेस्ट 12 रन से जीता था। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम 238 पर आउट हो गई। जवाब में भारत भी 254 रन ही बना सका। पाकिस्तान की दूसरी पारी 286 रन पर खत्म हुई। जवाब में भारत की दूसरी पारी लक्ष्य से 12 रन दूर 258 रन पर सिमट गई। सचिन तेंदुलकर (1/10, 2/35 & 136) मैन ऑफ द मैच रहे थे।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *