रायपुर पहुंचे विश्व भूषण हरिचंदन, सीएम बघेल समेत कई नेताओं ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत..


रायपुर :-  छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन आज सुबह रायपुर पहुंचे. स्वामी विवेकानंद विमानतल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्रिमंडल के सदस्य, पूर्व सीएम डाॅ. रमन सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल का स्वागत किया. विश्व भूषण हरिचंदन कल राज्यपाल पद की शपथ लेंगे. सीएम बघेल ने कहा, विश्व भूषण हरिचंदन आज नए राज्यपाल के रूप में रायपुर पधारे. अनुभवी राज नेता हैं. 5 बार विधायक रहे. उनके अनुभवों का लाभ छत्तीसगढ़ को मिलेगा.

छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन आज सुबह 9ः45 बजे राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचे. विमानतल परिसर स्थित नवीन स्टेट हैंगर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका छत्तीसगढ़ में आत्मीय स्वागत किया. इस दौरान राज्यपाल को गार्ड आफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया. सीएम भूपेश बघेल ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि नए राज्यपाल छत्तीसगढ़ के हित में काम करेंगे.

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, रायपुर संभाग के आयुक्त यशवंत कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, आईजी अजय यादव, रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल भी उपस्थित थे.

छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल श्री विश्व भूषण हरिचंदन आज सवेरे राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचे।विमानतल परिसर स्थित नवीन स्टेट हैंगर में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका छत्तीसगढ़ में आत्मीय स्वागत किया।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने नए राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन का स्वागत किया और कहा, छत्तीसगढ़ में उनके अनुभव का लाभ पूरे प्रदेश को नई राह दिखाएगा. उनके अनुभव का लाभ प्रदेशवासियों को मिलेगा. पूर्व नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक ने राज्यपाल का स्वागत किया और कहा, उनके प्रशासनिक मंत्री होने के नाते छत्तीसगढ़ में काफी विकास देखने को मिलेगा. राजनीतिक क्षेत्र में उनका काफी अनुभव है. प्रमुख होने के नाते संवैधानिक स्थिति को मजबूत करेगा. उनके मार्गदर्शन में प्रदेश आगे बढ़ेगा.

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *