एक्शन में NIA, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक में 60 से अधिक स्थानों पर छापेमारी


कोयंबटूर में पिछले साल अक्टूबर ब्लास्ट हुआ था, जिसमें जमीजा मुबीन की मौत हो गई थी।

डेस्क, कोयम्बटूर कार सिलेंडर विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध आईएसआईएस समर्थकों का पता लगाने के लिए कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में 60 से अधिक स्थानों की तलाशी ली जा रही है। पढ़िए अपडेट

NIA Raid in Kerala, Tamil Nadu, Karnataka

एनआईए का मानना है कि देश में इस्लामिक स्टेट से जुड़े संदिग्ध लोग हैं जो युवाओं को आतंकी गतिविधियों में लिप्त कर रहे हैं।

बता दें, कोयंबटूर में पिछले साल अक्टूबर ब्लास्ट हुआ था, जिसमें जमीजा मुबीन की मौत हो गई थी। मुबीन से 2019 में कथित आईएसआईएस लिंक को लेकर एनआईए ने पूछताछ की थी।

पुलिस की जांच के मुताबिक, मुबीन दो खुले सिलेंडरों के साथ कार चला रहा था और उनमें से एक में विस्फोट हो गया। बाद में उसके घर की तलाशी में भी ‘कम तीव्रता वाली विस्फोटक सामग्री’ बरामद हुई थी।

तमिलनाडु के पुलिस प्रमुख सी सिलेंद्र बाबू ने कहा था कि यह आतंकी साजिश है और संदिग्ध आगे बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग में जुटे थे। इसके बाद मामला एनआईए को सौंप दिया गया था।

‘इस्लामिक रेजिस्टेंस काउंसिल’ नाम के समूह ने ऑटो रिक्शा विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी। एनआईए को पता चला कि संदिग्ध ने मैंगलोर में भगवा आतंकवादियों के गढ़ कादरी में हिंदुत्व मंदिर पर हमला करने का प्रयास किया था।

कोयंबटूर कार सिलेंडर विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कोयम्बटूर और माइलादुत्रयी में छापे मारे। तमिलनाडु में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *