Hardik Natasha Wedding: हार्दिक पांड्या ने 2020 में सर्बिया के नतासा स्टेनकोविक से कोर्ट मैरिज की थी।
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने वेलेंटाइन डे पर फिर से नताशा स्टेनकोविक से शादी कर ली। टीम इंडिया टी20 और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 2020 में सर्बिया की नताशा स्टेनकोविक से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद इस कपल का एक बेटा अगस्त्य है। हार्दिक और नताशा ने इस साल वेलेंटाइन डे के दिन उदयपुर में एक रोमांटिक समारोह में दोबारा शादी की। उन्होंने उदयपुर की उदयसागर झील के बीच बने होटल रेफल्स में ईसाई परंपरा के अनुसार शादी की। बुधवार को हिदू परंपरा के अनुसार शादी होगी, जिसमें वह सात फेरे लेंगे।
रायल वेडिग के पहले दिन मंगलवार को क्रिकेटर दिनेश कार्तिक, अभिनेता जय भानुशाली और उद्धव ठाकरे के बेटे तेजस के अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण, अजय जड़ेजा और महेंद्र सिह धोनी की पत्नी साक्षी, केजीएफ फिल्म के अभिनेता यश भी शामिल हुए। मंगलवार को आयोजित व्हाइट वेडिग थीम के लिए दिल्ली तथा अन्य जगहों से फूल मंगाए गए थे।
सफेद सजावट
सफेद रंग की सजावट के साथ सफेद फूल तथा पकवानों के साथ शादी में शामिल ज्यादातर अतिथि भी सफेद परिधान में शामिल हुए। नताशा भी व्हाइट गाउन में नजर आईं। देर शाम आने वाले अतिथियों में क्रिकेट कमेंटेटर जतिन सप्रू के अलावा ईशान किशन भी शामिल थे, जिन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर होटल के फोटो शेयर किए। हार्दिक पंड्या और नताशा ने साल 2020 में कोर्ट मैरिज की थी तथा उनका दो साल का बेटा है। सोमवार को दोनों अपने बेटे के साथ मुंबई से उदयपुर पहुंचे थे।