डेस्क, ऋषभ पंत के फैन्स के लिए अच्छी खबर है। कार एक्सीडेंट के बाद अस्पताल में भर्ती ऋषभ की सर्जरी सफल रही और वो तेजी से रिकवर कर रहे हैं। ऋषभ पंत ने पहली बार खुद अपना हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि वो तेजी से ठीक हो रहे हैं और आनेवाली चुनौतियों के लिए तैयार हैं। पंत ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, ”मैं सभी के सपोर्ट और शुभकामनाओं के लिए विनम्र और आभारी हूं. बस सभी को बताना चाहता हूं कि मेरी सर्जरी सफल रही है.। शुक्रगुजार हूं कि मैं ठीक होने की राह पर हूं।” ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी हेल्थ और सर्जरी के बारे में बताया है। साथ ही उन्होंने सभी के सपोर्ट के लिए उनका आभार जताया है।
सभी का जताया आभार
ऋषभ पंत ने इस मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए फैंस और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का शुक्रिया अदा किया है.उन्होंने लिखा, ”मैं पॉजिटिव हूं और हर दिन बेहतर महसूस कर रहा हूं. मैं इस कठिन समय के दौरान आप सभी के समर्थन और सकारात्मक ऊर्जा के लिए अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूं.” आपको बता दें कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले दिनों हादसे का शिकार हो गए थे। जिसके बाद ऋषभ पंत को देहरादून स्थित मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एडमिड करवाया गया। ऋषभ पंत ने खास तौर पर उन दो लोगों का शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने एक्सीडेंट के बाद उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया।