CM भूपेश बघेल का शायराना अंदाज, बोले- छिपकर न वार करो, राज्यपाल का पद मत तार-तार करो


रायपुर । प्रदेश में आरक्षण के मुद्दे पर हर दिन नए तरह के विवाद सामने आ रहे हैं। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शायराना अंदाज में भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा-
अगर ये तुम्हारी चुनौती है, तो मुझे स्वीकार है
लेकिन तुम्हारे लड़ने के तरीके पर धिक्कार है
सनद रहे! भले ‘संस्थान’ तुम्हारा हथियार हैं
लड़कर जीतेंगे! वो भीख नहीं आधिकार है
फिर भी एक निवेदन स्वीकार करो-
कायरों की तरह न तुम छिपकर वार करो
राज्यपाल पद की गरिमा मत तार-तार करो

एक दिन पहले ही रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आरक्षण के मसले पर कांग्रेस ने जन अधिकार रैली की थी। यहां बड़ी सभा को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल सभी कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर आरोप लगाया कि राज्यपाल पर दबाव बनाकर जानबूझकर विधेयक पर हस्ताक्षर न करने का दबाव बनाया जा रहा है। करीब 1 महीने बीतने के बाद भी प्रदेश में आरक्षण का कोई कानून नहीं है। जबकि विधेयक विधानसभा में पास िकया जा चुका है, मगर राज्यपाल ने हस्ताक्षर नहीं किए हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *