भारत ने पाकिस्तान पर की डिजिटल स्ट्राइक, जहर उगलने वाले यूट्यूब चैनलों पर लगाया बैन, डॉन, ARY बंद, देखें लिस्ट


इस्लामाबाद: पाकिस्तान के भारत विरोधी प्रोपगेंडा पर भारत ने फिर करारा प्रहार किया है. सरकार ने कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को बैन कर दिया, जो भारत के खिलाफ झूठ और नफरत फैलाने का काम कर रहे थे. सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय की सिफारिश पर भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों, जिनमें डॉन न्यूज, समा टीवी, ARY न्यूज और जियो न्यूज जैसे बड़े नाम शामिल हैं, पर पाबंदी लगा दी है. इन चैनलों पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ, सांप्रदायिक और झूठी बातें फैलाने का आरोप है. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक एक्स अकाउंट को भी बैन कर कड़ा संदेश दिया था.

किन चैनलों पर लगा बैन?
बैन किए गए चैनलों में पाकिस्तान के प्रमुख मीडिया हाउस भी शामिल हैं. डॉन न्यूज, इरशाद भट्टी, समा टीवी, ARY न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार, द पाकिस्तान रिफ्रेंस, जियो न्यूज,समा स्पोर्ट्स, GNN, उजैर क्रिकेट, उमर चीमा एक्सक्लूजिव, आसमा शीराजी, मुनीब फारुक, सुनो न्यूज एचडी और राजी नामा शामिल हैं. इसमें आप देख पा रहे होंगे कि क्रिकेट से जुड़े चैनलों पर भी बैन लगाया गया है. कई बार यह खेल की बात करने की जगह भारत के खिलाफ जहर उगलते थे.

पहलगाम हमले के बाद बढ़ा गुस्सा
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हिंदू नरसंहार ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. इस हमले में 26 लोग मारे गए. भारत ने इसे पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का हिस्सा बताया. हमले के बाद देशभर में गुस्सा भड़क उठा, और प्रदर्शन शुरू हो गए. सरकार ने तुरंत कदम उठाते हुए न सिर्फ सिंधु जल संधि को निलंबित किया, बल्कि पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा भी रद्द कर दिए. अब डिजिटल मोर्चे पर भारत ने पाकिस्तान के उन यूट्यूब चैनलों को निशाना बनाया, जो भारत के खिलाफ जहर उगल रहे थे. सरकार के सूत्रों का कहना है कि ये चैनल ‘झूठी और भ्रामक कहानियां’ फैलाकर देश में अशांति भड़काने की कोशिश कर रहे थे.

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *