बीजेपी के 9 साल पुरे होने पर उप नेताप्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार से किये 9 सवाल


रायपुर। मोदी सरकार को 9 साल पूरे हो चुके है जिसपर कांग्रेस बीजेपी से 9 सवाल को देशभर में प्रेस वार्ता कर रही है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राज्यसभा सांसद, उप नेताप्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। देश में नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विवाद माहौल बना हुआ है ऐसे में संसद भवन के उदघाट्न को लेकर तिवारी ने कहा, सदन की कार्यवाही चलेगी उस संसद का उदघाट्न प्रधानमंत्री करेंगे, यह डॉ. अंबेडकर के संविधान का अपमान होगा।

तिवारी ने कहा, सदन का मुखिया का जो अधिकार है, जो देश का प्रथम नागरिक है। अनुरोध के बावजूद राष्ट्रपति से उदघाट्न नहीं कराया जा रहा है। राष्ट्रपति आदिवासी है, महिला है, यह देश का दुर्भाग्य है कि ऐसा राजा हैं, जिसे अपनी फोटो फ्रेम में किसी और का नाम पसंद नहीं है। यहां विधानसभा को लेकर कहा कि विधानसभा संविधान नहीं बनाते। संविधान का अधिकार संसद को है, संविधान का मुखिया राष्ट्रपति ही है। संसद और विधानसभा में ये फर्क होता है। उन्होंने कहा, राष्ट्रपति के अपमान की बात नहीं, इनविटेशन में लिखा है लोकसभा के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे, लेकिन राज्यसभा के सदस्य मौजूद नहीं रहेगा।

कांग्रेस ने पूछे पीएम मोदी से ये 9 सवाल

  1. आर्थिक विषमताएं क्यों बढ़ रही है? अमीर, अमीर हुआ गरीब और गरीब क्यों हुआ?
    2. पिछले 9 सालों में किसानों की आय दोगुनी क्यों नही हुई?
    3. अपने 2 मित्रों के लिए देश कुर्बान कर दिया, सब का पैसा कहां चला गया?
    4. चीन आज भी हमारी जमीन पर कब्जा कर बैठा है?
    5. चुनावी फायदे के लिए बंटवारे की राजनीति क्यों हो रही?
    6. जाति जनगणना की मांग को नजरअंदाज क्यों कर रहे?
    7. विपक्षी दलों और नेताओं के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई क्यों की जा रही है
    8. मनरेगा जैसी जनकल्याण की योजनाओं को कमजोर क्यों किया जा रहा?
    9. कोरोना में 40 लाख मौत के बाद भी उनके परिवारों को मुआवजा देने से मना क्यों किया गया?

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *