प्‍यून का बेटा कामर्स संकाय में प्रदेश में अव्‍वल, किसान की बेटी ने भी लहराया परचम


भोपाल,  मध्य प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए। 12वीं में राजधानी के सुभाष उत्‍कृष्‍ट विद्यालय के बच्चों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। कामर्स स्ट्रीम में यशवर्धन सिंह मरावी ने पांच सौ में से 482 नंबर प्राप्त कर 96 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए प्रदेश में पहला स्‍थान प्राप्‍त किया है। यशर्धन कक्षा दसवीं से एक्सीलेंस स्कूल में हैं। नवदुनिया से चर्चा में उन्होंने बताया कि मेरे पापा मुन्नालाल मरावी विध्यांचल भवन में प्यून हैं। हमारा परिवार मंडला जिले का रहने वाला है और वर्तमान में पंचशील नगर में रहते हैं। मां प्रभादेवी गृहणी हैं और तीन बहनों के बाद मैं सबसे छोटा हूं। ऐसे में अर्थिक स्थिति ठीक न होने के बावजूद पढ़ाई आसान नहीं थी, लेकिन स्कूल के प्राचार्य और मैडम की प्रेरणा से मैं इतने अंक अर्जित कर पाया हूं। परीक्षा के समय मेरी मानसिक स्थित ठीक नहीं थी। नर्वस हो गया था। इस नाजुक समय में टीचरों ने मुझे मोटिवेट किया। मेरा सपना सीए बनने का है। स्कूल में सुपर 100 स्कीम में शामिल होने के कारण सीए प्रथम सेमेस्टर की फीस का इंतजाम स्कूल से हो जाएगा।

उम्मीद नहीं थी कि प्रदेश में दूसरा स्थान मिलेगा

विद्यार्थी- सोनाक्षी परमार

माता-पिता- सुजीत परमार, रेखा परमार

स्कूल- सुभाष उत्‍कृष्‍ट विद्यालय, भोपाल

कक्षा- 12वीं कला संकाय

अंक- 97.4

कला संकाय में प्रदेश के द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली सोनाक्षी परमार किसान की बेटी हैं। उन्होंने बताया कि कम संसाधनों के बावजूद भी माता-पिता ने कभी कोई कमी महसूस नहीं होने दी। स्वयं की मेहनत के अलावा दीदी और स्कूल के टीचरों की मदद से अच्छे अंक हासिल कर पाई हूं। पास हो प्रथम श्रेणी में पास होना तो तय थी लेकिन इतने अच्छे नंबर आने की मुझे उम्मीद तक नहीं थी। परीक्षा के दौरान सोती कम थी। 15-16 घंटे पढ़ती थी। कोचिंग और ट्यूशन कभी नहीं किया। शिक्षकों के अतिरिक्त बड़ी बहन ने मुझे पढ़ाया और मेरे हिस्से का घर का काम भी वहीं करती थीं। बीए करने के बाद सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करूंगी।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *